8.2 C
London
Thursday, January 23, 2025

राज्य स्थापना दिवस पर गांधी पार्क में होंगे विभिन्न आयोजन 

- Advertisement -spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 21वें राज्य स्थापना दिवस मनाये जाने हेतु शनिवार को देर सायं विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों से साथ महत्वपूर्ण बैठक ली। उन्होने निर्देश दिये कि राज्य स्थापना दिवस को उत्तराखंड महोत्सव के रूप में आयोजित किया जाये।

अधिकारियों को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि जिन व्यक्तियों, स्वयंसेवी संस्था व एनजीओ द्वारा कोविड काल, आपदा एवं किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया गया है उनको सम्मानित करें। राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले प्रतिष्ठित लोगों को उत्तराखंड गौरव पुरस्कार प्रदान किया जाये। जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने बताया कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर विद्यालय स्तर पर पेंटिंग, निबंध व कला प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। उन्होने कहा कि 8 नवम्बर को क्राॅस-कन्ट्री रेस का आयोजन किया जायेगा व 9 नवम्बर को पुलिस लाइन रुद्रपुर से गांधी पार्क तक मार्च पास्ट किया जायेगा।

उन्होने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा। कहा कि राज्य स्थापना दिवस पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन गांधी पार्क में किया जायेगा। उन्होने बताया कि इस अवसर पर आम जनता को सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं से जागरूक करने हेतु सभी विभागों के स्टाॅल लगाये जायेगें। उन्होेने बताया कि आपदा के दौरान जिन लोगों ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले, पैरा ओलम्पिक के कांस्य विजेता मनोज सरकार व जिन गांवों में वैक्सीनेशन की दूसरी डोज शत-प्रतिशत लगाई जा चुकी है उन गांवों के ग्राम प्रधानों, आशाओं एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सम्मानित किया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि स्वामित्व योजना के लाभार्थियों एवं विभिन्न विभागों के योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र, चेक आदि का वितरण किया जायेगा।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर, मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई, अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, एसपी ममता बोरा, मिथिलेश कुमार, कलेक्ट्रेट ओसी नरेश दुर्गापाल उपस्थित थे।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »