Saturday, April 26, 2025

राजेश शुक्ला ने खराब पड़े नल की रिपेयरिंग के लिए सौंपा चेक

Share

भोंपूराम खबरी। लालपुर/किच्छा:- महराया रोड स्थित महीनों से खराब पड़े इंडिया मार्का नल का खुद के खर्चे पर आधुनिक तरीके से रिपेयरिंग करने वाले प्रकाश को आज पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया एवं प्रोत्साहित करने के लिए 51सौ रुपए का चेक सौंपा!

प्रकाश कुमार ने बताया कि लालपुर महराया रोड के किनारे सार्वजनिक स्थान पर लगे इंडिया मार्का नल पिछले 6-7 महीनों से खराब था जिसकी शिकायत विभाग को एवं समस्त जनप्रतिनिधियों को किया लेकिन इसमें कोई कार्यवाही नहीं हुई तब उन्होंने स्वयं ही खुद के खर्चे से नल को ठीक करने का संकल्प लिया, उन्होंने कहा कि जल बर्बाद ना हो इसके लिए नल के मुंह में दो टोटी लगाई जिससे बोतल में पानी भरना एवं पानी की जरूरत उतना ही पानी का उपयोग हो सकेगा साथ ही नल के टूटे फर्श का टाइल फर्श निर्माण कर एवं नाली निर्माण कराया, प्रकाश ने बताया कि वह महिंद्रा कंपनी में दिहाड़ी मजदूरी करता है!

पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें नल के मॉडिफाई करने वाले प्रकाश के बारे में जानकारी मिली जिससे उन्होंने ऐसे प्रतिभा को सम्मानित करने का निश्चय किया और आज लालपुर प्रकाश वाल्मीकि के घर पहुंच कर उन्हें सम्मानित किया! पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जनप्रतिनिधियों को उनके कर्तव्य की याद दिलाने के लिए राजपथ का नाम कर्तव्य पथ किया तो दूसरी तरफ प्रकाश जैसे समाज के अंतिम व्यक्ति भी अपने कर्तव्य को समझते हुए व्यक्तिगत खर्चे पर नल को ठीक किया! इस अवसर पर राजेश कश्यप, धर्मेंद्र तिवारी, अमित कोहली, बंटी खुराना, हरविंदर चुघ, धीरज सिंह, राजेश तिवारी, प्रकाश कुमार, राजेश कुमार,सचिन चरन, अरुन कुमार, विवेक, बाबूलाल, कल्यान, प्रदीप कुमार, महेश, अमन, ओमपाल, जगदीश समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे!

Read more

Local News

Translate »