भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। आओ पौधे लगाओ,धरा को हरा भरा बनाए अभियान के तहत रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन ने देव होम्स इलीट में दर्जनों पौधे रोपे।कालोनी वासियों ने इन पौधों को संरक्षण देने का संकल्प लिया।
फाउंडेशन द्वारा पार्क सहित कालोनी के विभिन्न हिस्सो में हरसिंगार,गुलमोहर,अमलताश,नीम,प्राइड ऑफ इंडिया,केसिया, जेड के पौधे रोपे। राइजिंग अध्यक्ष विजय आहूजा ने कहा कि मानसून का मौसम शुरू हो गया है। पौधारोपण के लिए यह मौसम सबसे उपयुक्त है। ऐसे में हम सभी को अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए। उन्होंने कहा कि आज वातावरण तेजी से बदल रहा है। इसके लिए सबसे बेहतरीन उपाय अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाना है। इससे न केवल हमारी प्रकृति हरी-भरी होगी बल्कि पर्यावरण भी शुद्ध होगा। इस अवसर पर पी के मौर्य,सुनील आर्य,मुनींद्र कुमार,राजीव कामरा,ओंकार सिंह ढिल्लो,आलोक जैन,अनिल अग्रवाल,मनन अग्रवाल,प्रांजल मौर्य ,यतेंद्र कटारा,अरुण कुमार आदि लोग मौजूद थे।