भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर– रंग बरसे भीगे चुनर वाली,जोगी जी हमें भुला दो, जैसे होली गीतों पर महिलाओं ने खूब नृत्य किया और गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाई दी। मौका था रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन द्वारा आयोजित होली मिलन कार्यक्रम का। यह कार्यक्रम शुभ डेल्स कॉलोनी के मंदिर परिसर में आयोजित किया गया।
इस दौरान जमकर गुलाब अबीर रंग उड़ा और महिलाएं होल्यार पूरी तरह रंग में सारो बार नजर आई। कार्यक्रम में रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन की महिला अध्यक्ष चंद्र कला राय,दीपा राय,सुमन मिश्रा,अर्चना राय, अंजू सिंह,पिंकी डिमरी,दीपा मोदी,मधु सिंह,पूनम यादव छवि अग्रवाल,मोना गोस्वामी,शशि दीक्षित,देवकी बिष्ट,रजनी भंडारी आदि मौजूद थी।