Saturday, March 22, 2025

रम्पुरा फायरिंग प्रकरण में पुलिस ने आधा दर्जन लोगों पर किया केस दर्ज

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। शहर के मोहल्ला रम्पुरा में देर रात पीड़ित के घर पथराव, मारपीट व फायरिंग के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी बंटी समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुटी है।

पुलिस ने धर्मवीर पुत्र बाबूराम की तहरीर पर बंटी, कृष्ण,सोनू,अजय समेत आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ पथराव, मारपीट, फायरिंग के साथ ही जान लेवा हंमले का मामला दर्ज किया है। बताया जाता की बंटी और कई आरोपियों पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं। बंटी अभी पिछले दिनों ही जमानत पर झूठा था, जिसके के बाद वह नशे के करोबार में शामिल हो गया। उसके घर अपराधी किस्म के लोगों का आना जाना बना हुआ था। बताया की बंटी के गलत काम और अपराधियों से सम्बंध की बजह से लोगों को परेशान थे, दो दिन पूर्व में भी बंटी रोड पर अपने साथियों के साथ खड़े होकर गाली गलौज कर रहा, लोगों ने उसे टोका तो उसने अपने साथियों के साथ धर्मवीर के घर हमला कर दिया। मामले में एक युवती व धर्मवीर के पुत्र के चोट भी आयी थी, इस मामले को पुलिस पर मामले को गंभीरता से नहीं लेने के आरोप लगे हैं। इधर बीती रात आरोपी ने तो सभी हदें पार कर दी । शिकायतकर्ता के मुताबिक पुलिस से शिकायत करने पर आरोपी ने फिर उसके घर पथराव, मारपीट के साथ ही फायरिंग की। जिससे लोगों में दहशत फ़ैल गरी, बताया जा रहा की पूरी घटना आस पास के कैमरों में भी कैद हुई है। फिलहाल पुलिस ने देर से सही आरोपी पर शिकंजा कस दिया है।

Read more

Local News

Translate »