भोंपूराम खबरी। यूपी के प्रयागराज में पिछले दिनों हुए उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस का एक्शन लगातार जारी है। हत्याकांड में एक और आरोपी का एनकाउंटर हुआ है। एनकाउंटर में विजय कुमार उर्फ उस्मान चौधरी मारा गया। बताया जा रहा है कि उस्मान ने ही उमेश पाल को पहली गोली मारी थी।बताया जा रहा है कि प्रयागराज के कौंधियारा इलाके में ये मुठभेड़ हुई। इस दौरान उस्मान चौधरी को गोली लग गई। उसे घायल अवस्था में इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल ले जाया गया, हालांकि, रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विजय कुमार ने कुछ सालों पहले ही धर्मपरिवर्तन कराया था और उस्मान बन गया था।
पहले सीसीटीवी फुटेज से उस्मान चौधरी की पहचान नहीं हो पाई थी. इसलिए एफआईआर में उसका नाम नहीं था। सिर्फ अज्ञात में वह था. उस पर 50 हजार का इनामbघोषित किया गया था. जबकि जिन शूटरों की पहचान हो चुकी है, उन पर 2.5 लाख का इनाम घोषित किया गया है।
हत्याकांड में दूसरा एनकाउंट ये उमेश पाल हत्याकांड में दूसरा एनकाउंटर है. इससे पहले पुलिस ने अतीक अहमद के करीबी अरबाज को ढेर कर दिया था. उमेश पाल की हत्या में जिस क्रेटा कार का इस्तेमाल किया गया था, उसे अरबाज ही चला रहा था. अरबाज, अतीक अहमद की गाड़ी भी चलाता था।