भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को हटाने की मांग को लेकर आज मुख्यमंत्री के दौरे का विरोध करने जा रहे यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ बेहड़ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
ज्ञात हो कि भाजपा नेता के घर वीआईपी वैक्सीनेशन लगाए जाने का विरोध यूथ कांग्रेस के द्वारा लगातार किया जा रहा है। दो दिन पूर्व उन्होंने सरकार का पुतला दहन करते हुए मामले के दोषी चिकित्सा कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी और कार्यवाही न करने वाले सीएमओ को भी हटाने की मांग की थी। इस प्रकरण को लेकर मुख्यमंत्री के नगर दौरे का विरोध यूथ कांग्रेस द्वारा किया जा रहा है। जिसमें यूथ कांग्रेस नेता सौरभ बेहड़ जब मुख्यमंत्री का विरोध करने जा रहे थे तब पुलिस ने उन्हें घेर लिया और गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान सौरभ बेहड़ ने मुख्यमंत्री के दौरे का विरोध अपनी काली कमीज लहराकर दर्ज कराया।