भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। पूर्व कैबिनेट मंत्री व किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ के केम्प कार्यालय पर सादे सामरोह में कांग्रेस के युवा प्रदेश अध्यक्ष सुमित्रर भुल्लर व नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष रणजीत सिंह राणा द्वारा युवा कांग्रेस की महानगर कार्यकारिणी घोषित की गई जिसमें नासिर हुसैन को महानगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष दिवाकर, मिंटू विश्वास, निजाम, अभिजीत हालदार, शाहरुख़, को महानगर उपाध्यक्ष विकास विश्वास को मीडिया प्रभारी राजेश कुमार, राजवीर राठौर, गौतम घरामी, विपिन रस्तोगी, अशफाक अंसारी,आनंद शर्मा, उमर खान, जमुना कोली, राजू कोली, दीप प्रकाश मंडल, अरविन्द राठौर को महामंत्री राजीव यादव, अजय चौहान को मंत्री अजय गोलदार को संगठन मंत्री आमिर को सचिव दीपांकर विश्वास को वार्ड अध्यक्ष वार्ड नंबर 4, अभिमन्यु साना को वार्ड अध्यक्ष वार्ड नंबर 10 मनोनीत किया गया सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री व किच्छा विधायक माननीय श्री तिलकराज बेहड़ जी से आशीर्वाद प्राप्त किया श्री बेहड़ ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का माला पहना कर स्वागत किया और आशा व्यक्त करी कि युवा कांग्रेस के सभी पदाधिकारी व सदस्य वरिष्ठ नेताओं के साथ मिलकर पार्टी को आगे ले जाने का कार्य करेंगे और पार्टी की विचारधारा को जन जन तक पहुंचा कर पार्टी को मजबूत करने का कार्य करेंगे इस मौके पर युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्र भुल्लर ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी और आने वाले लोकसभा चुनाव व निकाय चुनावों में जुट जाने का आह्वान किया और आशा व्यक्त करी की सभी युवा कार्यकर्ता युवाओं को साथ लेकर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर करेंगे और सड़कों पर उतर कर सरकार की नाकामियों को जनता के बीच ले जाएंगे और आने वाले चुनावो में कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे इस दौरान पूर्व महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा कांग्रेस की पूर्व विधानसभा प्रत्याशी श्रीमती मीना शर्मा वरिष्ठ नेता अनिल शर्मा साजिद खान दिलीप अधिकारी नगर निगम में विपक्ष के नेता मोनू निषाद पार्षद सुरेश गोरी सुशील मंडल मोहन भारद्वाज राजेश कुमार प्रीति साना सौरभ शर्मा बाबू खान परवेज़ कुरेशी अमित मिश्रा बिट्टू अशफाक अंसारी ममता रानी राजीव कामरा सुमित राय अजय यादव नव कुमार साना आनंद शर्मा हरीश शर्मा समप्रित ग्रोवर चेतन भट्ट उमर अली शिशुपाल सिंह सतनाम सिंह जय तरफ़दार जक्की रजा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे