
भोंपूराम खबरी, पंतनगर। नगला क्षेत्र के ग्रामीण इलाको में विद्युत कटौती से परेशान व बढ़ते बिलो के विरोध में कांग्रेसियों ने नगला हाईड्रिल पर धरना प्रदर्शन किया। साथ ही बेवजह की कटौती बंद न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट और प्रदेश सचिव विनोद कोरंगा के नेतृत्व में नगला क्षेत्र के ग्रामीणों ने एकत्रित होकर नगला हाईड्रिल पर नारेबाजी की। इस दौरान लोगोन बेवजह कटौती किये जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए इसे बंद करने की मांग की। वही मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी। इस दौरान एक ज्ञापन भी जेई प्रदीप खाती को सौपा गया। इस दौरान राजेन्द्र शर्मा, प्रेम आर्या, रवि कुशवाहा, बिशन कोरंगा, कैलाश जोशी, विनोद बिष्ट, विवेक सिंह, विपिन सिंह, हरीश पाठक, शाहिद, राहुल जोशी, संजू पटवाल, बिशन गोदिया, आदिल, गणेश जोशी, ललित बिष्ट, बलराम, संदीप, अखिलेश, अंकित, भानु, कमल, मन्नू, सूरज व अमर आदि मौजूद थे।