भोंपूराम खबरी। आज दिनांक 8 मार्च 2024 डायल 112 से सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति द्वारा सेंदुल डिग्री कॉलेज के नीचे बाल गंगा / भिलंगना (गणेश प्रयाग) नदी में कूद कर सुसाइड कर लिया है l व्यक्ति की पहचान बाल गोविंद थपलियाल पुत्र सत्य कृष्ण थपलियाल उम्र 41 वर्ष निवासी चमियाला घनसाली टिहरी गढ़वाल। मूल निवासी ग्राम चौरा पट्टी ग्यारह गांव थाना घनसाली टिहरी गढ़वाल के रूप में हुई है। उक्त व्यक्ति की घनसाली पुलिस टीम द्वारा नदी में तलाश की जा रही है।