Monday, July 14, 2025

युवक की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत

Share

भोंपूराम खबरी,लालकुआं। नगर के 25 एकड़ वर्कर कालोनी झोपड़ पट्टी निवासी युवक की पंतनगर मार्ग पर सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार 25 एकड़ वर्कर कालोनी झोपड़ पट्टी निवासी विपुल तिवारी पुत्र वी एन तिवारी उम्र लगभग 26 वर्ष जो कि टाटा कंपनी में बतौर ठेका श्रमिक कार्यरत था। विपुल तिवारी और उसका एक दोस्त बाइक से लालकुआं की ओर आ रहे थे कि अचानक सामने से एक ट्रक आ गया और उससे बचने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। स्थानीय लोगों की मदद से जैसे तैसे विपुल तिवारी को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद से ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Read more

Local News

Translate »