Friday, June 20, 2025

युवक की घर बुलाकर हुई जमकर पिटाई। पिटाई का वीडियो वायरल

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर के नानकमत्ता में एक युवक की लाठी डंडों से पिटाई की वीडियो वायरल हो रही। बताया जाता का मामला प्रेम प्रसंग से जुडा हुआ। मामले में एसपी सिटी ने आरोपियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

 

नानकमत्ता थानाध्यक्ष क्षेत्र के दियूरी निवासी जहीर अहमद ने मंगलवार एसपी सिटी से मुलाकात की। उसने एसपी सिटी को सौंप तहरीर में कहा पिछले दिनों गांव के ही कुछ लोग उसे बुलाकर अपने घर ले गये, जहां उसे कमरे में बंद करके लाठी डंडों से जमकर पीटा गया, पीड़ित ने मामले में पुलिस को तहरीर सौंपी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित द्वारा पिटाई की वीडियो दिखाए जाने पर एसपी सिटी ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। बताया जाता की मामला प्रेम प्रसंग से जुडा हुआ है। युवक गांव की ही एक युवती से प्यार करता । युवती के परिजनों ने इसका की बार विरोध भी किया। इसके बाद युवक का प्रेम परवान चढ़ता गया। जिससे नाराज़ परिजनों ने युवक को घर बुलाकर उसकी जमकर धुनाई कर दी।

Read more

Local News

Translate »