Monday, July 14, 2025

युकां ने किया एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन

Share

भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर।  प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पात्रों का सर्वे कर रही टीम द्वारा अनावश्यक मापदंडों की बाध्यता बनाने का आरोप लगाते हुए युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम विशाल मिश्रा के ऑफिस पर प्रदर्शन किया। उन्हें ज्ञापन सौंपकर आवश्यक कार्रवाई की मांग करी।

युकां के कुमाऊं मंडल सोशल मीडिया प्रभारी किशोर हालदार के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचे कांग्रेसियों का कहना था कि जिले की समस्त ग्राम सभाओं में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान बनाकर दिए जाने हैं। लेकिन इसके लिए सर्वे कर रही टीम इन परिवारों के फार्म भरते समय नित नए नियम लेकर आ रही है। जिन्हें पूरा करना विपन्न परिवारों के लोगों के बस का नहीं है। ऐसे में सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जाना चाहिए कि सारी कार्यवाही नियमानुसार ही हो। एसडीएम विशाल मिश्रा ने ज्ञापन लेकर इसमें कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस दौरान केशव पाइक, रेखा देउपा, शैलेन्द्र प्रताप सिंह आदि साथ थे।

Read more

Local News

Translate »