Wednesday, February 12, 2025

यह रेल समपार रहेगा बंद, इस रूट से कर सकते हैं यात्रा

Share

भोंपूराम खबरी। रेलवे से आज की बड़ी खबर आ रही है।  यहां पूर्वोत्तर रेलवे के सबसे महत्वपूर्ण समपार पर ओवरहालिंग के चलते सड़क यातायात पर बड़ा असर पड़ेगा इज्जतनगर मंडल पर बहेड़ी-किच्छा स्टेशनों के मध्य किमी सं. 43/3-4 पर स्थित समपार संख्या 36 स्पेशल (पुल भट्टा फाटक) को सावधिक ओवर हालिंग एवं रेल पथ मरम्मत हेतु 10 फरवरी 2023 को प्रातः 06.00 बजे से सायं 08.00 तक बन्द रखा जायेगा। जिसके चलते उक्त समपार का वैकल्पिक मार्ग निकट स्थित उपरिगामी पुल एवं भंगा गाँव, नैनीताल रोड पर स्थित समपार संख्या 35 से होगा। सड़क उपयोगकर्ता को हुई असुविधा के लिए रेल प्रशासन ने खेद जताया है।

Read more

Local News

Translate »