Saturday, March 15, 2025

यहां 8 वर्षीय बच्चे का शव मिलने से फैली सनसनी

Share

भोंपूराम खबरी। कोतवाली अंतर्गत कलकत्ता चौकी क्षेत्र में नग्न अवस्था में बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गई। आशंका है कि देर रात्रि हल्द्वानी बैराज से गोला नदी में छोड़े गए पानी के बीच बहकर शव किच्छा पहुंचा होगा। जानकारी के हल्द्वानी बैराज से देर रात्रि 55000 क्यूसेक पानी गोला नदी में छोड़ा गया।

कलकत्ता फार्म पुलिस चौकी के धाधा फार्म क्षेत्र में उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग द्वारा मिट्टी डालकर पुलिया के नाले को बंद किए जाने के चलते गोला नदी का पानी संपर्क मार्ग को काटकर धाधा फार्म आबादी क्षेत्र में घुस गया।

इस दौरान 8 वर्षीय बालक के शव को देखा। सूचना पर चौकी प्रभारी एसआई दिनेश भट्ट पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे शव की शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया। लेकिन कोई पहचान नहीं हुई।

Read more

Local News

Translate »