Monday, July 14, 2025

यहां 20 विशेले सापं रेस्क्यू जंगल मे किये आजाद

Share

भोंपूराम खबरी,रामनगर। मौसम ने ली करवट बढ़ती गर्मी के कारण इंसानों के साथ-साथ अव वन्यजीवों का भी जीना दुश्वार हो चुका है। अधिक गर्मी के कारण वन्य जीव आबादी की ओर चले आ रहे हैं। जिसके चलते रामनगर में सापों की जान बचाने में कार्बेट प्रशासन वनविभाग, व सेवदा स्नेक ने अपनी टीम गठिथ कर सांपों को बचाने में जुटी हैं। तो वहीं तराई पश्चिमी के रेंज अधिकारी देवद्रंर रजवार, कोसी रेंज अधिकारी सेखर तिवारी, वनदरोग विरेद्रं पांडे, के नेतृत्व में सेव द स्नेक एंड वाइल्डलाइफ वेलफेयर सोसाइटी ने वन विभाग के सहयोग से आज 20, सर्पों को ग्राम व घरों से रेस्क्यू कर वन विभाग के सहयोग से घने जंगलों में आजाद किया गया, जिनमें ना कि अधिक विषैले 4 कोबरे, 5 पाइथन अजगर, 9 रेड स्नेक घोडा पछाड़, 2 गोये मोनिटर लिजरड, को भी किया आजाद,

मोके पर वन दरोगा विरेन्द्र प्रशाद, पाण्डे, चंद्रसैन कश्यप, विक्की कश्यप, किशन कश्यप, अर्जुन कश्यप,अनुज कश्यप, भाई मुस्लिम, महेंद्र आर्य, आदि लोग मोजूद थे

Read more

Local News

Translate »