Sunday, February 16, 2025

यहां हाइवे पर मिला 18 साल के युवक का शव,

Share

भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। भगवानपुर के पास, काशीपुर हाइवे से 100 मीटर अंदर जंगल में एक युवक का शव मिलने से सनसनी मच गई। घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक बेसबॉल की टूटी हुई स्टिक बरामद हुई है जबकि मृतक का मोबाइल और बाइक वहां पर नहीं मिली। सूचना मिलने पर मौके पर अपने अधिनस्थों के साथ पहुंचे एसपी सिटी मनोज कत्याल एवं सीओ अनुषा बडोला ने मृतक के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। वहीं पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को पूछताछ के हिरासत में भी लिया है।

आपको बता दं कि जिला रामपुर के सुभाषनगर, डिबडिबा, थाना बिलासपुर निवासी अमित वर्मा अपनी पत्नी व चार पुत्रों अजय वर्मा, विजय वर्मा, तरुण वर्मा तथा अरुण वर्मा के साथ रुद्रपुर में रहते हैं। रविवार की शाम को उनका छोटा बेटा अरुण (18 वर्ष) बाइक लेकर घर से गया था, लेकिन फिर वापिस घर नहीं लौटा। जब परिजनों ने उसे फोन किया तो उसका फोन बंद आ रहा था। जिस पर उन्होंने उसकी खोजबीन शुरू की। सोमवार की शाम को लगभग 5.30 बजे उन्हें सूचना मिली की जंगल में एक युवक का शव पड़ा है। जिस पर वे वहां पहुंचे तो यूनिटी लॉ कॉलेज के पास हाइवे से लगे जंगल में 100 मीटर अंदर उनके पुत्र का खून से लथपथ शव मिला।

मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है। मृतक की बाइक और मोबाइल गायब है। पोस्टमार्टम के बाद मौत की वजह साफ होगी। फिलहाल मृतक किन लोगों के साथ गया था, उसकी जानकारी की जा रही है।

 

Read more

Local News

Translate »