भोंपूराम खबरी,अल्मोड़ा। गर्भवती महिला को रानीखेत अस्पताल ले जा रही एक एंबुलेंस किलकोट के पास अनियंत्रित हो गई. जिससे एंबुलेंस सड़क छोड़ एक मकान की छत पर जा गिरी और पलट गई. हादसे में तीन लोग घायल हो गए हैं. सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को रेस्क्यू कर निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के मुताबिक, बुधवार को रानीखेत तहसील के गोड़ा गांव की एक गर्भवती महिला को पेट दर्द की शिकायत हुई. जिसके बाद उनके पड़ोसी ने महिला को अस्पताल ले जाने के लिए आपातकालीन सेवा 108 में फोन कर एंबुलेंस मंगाई. एंबुलेंस के पहुंचने के बाद महिला और पड़ोसी एंबुलेंस में सवार हुए. एंबुलेंस मरीज और तीमारदारों को लेकर रानीखेत के गोविंद सिंह महर राजकीय अस्पताल के लिए रवाना हुई, लेकिन जैसे ही एंबुलेंस किलकोट गांव के एक मोड़ के पास पहुंची तो वो असंतुलित होकर नीचे गिरकर पलट गई।