भोंपूराम खबरी,हल्द्वानी। स्कूटी के पिछले टायर में साड़ी फंसने से नवविवाहिता 70 मीटर गहरी खाई में गिर गई। पुलिस ने ढाई घंटे की मशक्कत के बाद उसे खाई से निकाला और फिर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार, सोमवार को किशन और अनीता हैड़ाखान मंदिर में प्रसाद चढ़ाने स्कूटी से गए थे। शाम साढ़े छह बजे लौटते समय पसोली गांव के पास अनीता की साड़ी स्कूटी के पिछले टायर में फंस गई। इस पर स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर गई और अनीता लुढ़कते हुए सड़क से नीचे 70 मीटर गहरी खाई में जा गिरी जबकि किशन भी सड़क पर गिरकर घायल हो गया।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। कड़ी मशक्कत के बाद अनीता को खाई से निकाला गया। उसके बाद पति-पत्नी को डा. सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया गया। यहां डॉक्टरों ने अनीता को मृत घोषित कर दिया। मंगलवार को पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया। मूलरूप से बहेड़ी (बरेली) और हाल देवीपुरा चोरगलिया निवासी किशनलाल कश्यप की शादी आठ महीने पहले रामपुर के हरदासपुर निवासी 20 वर्षीय अनीता से हुई थी। किशन पेंटर है। वह घरों में पुताई का काम करता है।