Thursday, March 20, 2025

यहां सेल्स टैक्स के डिप्टी कमिश्नर से हाथापाई कर मोबाइल लूटा

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। थाना पंतनगर क्षेत्र में राज्य कर विभाग में तैनात डिप्टी कमिश्नर से हाथापाई कर बाईक सवारों ने आईफोन छीनकर फरार हो गए। मोबाइल छीनने के दौरान डिप्टी कमिश्नर से हाथापाई भी की गई।डिप्टी कमिश्नर ने पंतनगर थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

मेट्रोपोलिस कालोनी निवासी रजनीश यशवस्थी राज्य कर विभाग में डिप्टी कमिश्नर हैं और वर्तमान में नैनीताल जिले में तैनात हैं। 13 जनवरी की शाम वे कलक्ट्रेट परिसर में रोजाना की तरह ईवनिंग वॉक कर रहे थे। कलेक्ट्रेट परिसर डीएम आवास को जाने वाले रोड के मोड़ पर बाईक सवार दो बदमाश वहां पहुंचे और बाईक पर पीछे बैठे बदमाश ने रजनीश से हाथापाई की थी। इसके बाद उसने उनके हाथ से आईफोन छीना और फरार हो गए। उन्होंने काफी दूर तक बाईक सवारों का पीछा भी किया, मगर वे हत्थे नहीं चढ़ सके। रजनीश ने पंतनगर थाने में तहरीर देकर कहा है कि छीने गए मोबाइल पर दो सिम लगे हुए थे। इसमें उनका सभी डिजिटल डेटा, सूचनाएं और शासकीय प्रपत्रों की प्रतियां थी। सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल के साथ कई जगहों पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। बाईक सवार एक फुटेज में दिखे हैं और पुलिस उनकी पहचान में जुटी है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पंतनगर एसएचओ सुंदरम शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम के साथ ही एसओजी भी मोबाइल छीनने वाले बदमाशों की तलाश कर रही है। समाचार लिखे जाने तक बाईक सवार पुलिस की पकड़ से दूर हैं। अभी तक घटना की रिपोर्ट भी दर्ज नहीं हो सकी है।

Read more

Local News

Translate »