Wednesday, February 12, 2025

यहां सेल्समैन ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

Share

भोंपूराम खबरी,रुड़की। अंग्रेजी शराब की दुकान में सेल्समैन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के साथ ही आत्महत्या के कारणों को जानने में जुटी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर चौक पर अंग्रेजी शराब की दुकान है जिसे वर्तमान में ज्वालापुर निवासी सुनील कुमार द्वारा संचालित किया जा रहा है। वहीं इस दुकान पर 57 वर्षीय शौकीन चंद पुत्र जगतराम निवासी बानजवाला तहसील नाहन हिमाचल प्रदेश सेल्समैन के तौर पर कार्यरत था। मंगलवार रात दुकान बंद करने के बाद शौकीन अपने अन्य सेल्समैन साथी देवेंद्र निवासी ढडेरा के साथ दुकान में ही था। बताया गया कि सुबह करीब 5 बजे कोई तीसरा व्यक्ति भी सेल्समैन से मिलने आया था। उसके जाने के बाद शोकिन ने दुकान में बनी कैंटीन के अंदर रस्सी से लटककर फांसी लगा ली। जब दूसरे साथी ने उसे फांसी के फंदे पर लटका देखा तो सूचना पहले शराब की दुकान के संचालक को और फिर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की इसके साथ ही शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

Read more

Local News

Translate »