Saturday, April 26, 2025

यहां सड़क हादसे में वन दरोगा की हुई दर्दनाक मौत

Share

भोंपूराम खबरी,जसपुर । सड़क हादसे में वन दरोगा की दर्दनाक मौत होगई। घटना धर्मपुर के नजदीक फोरलेन पर उस समय घटी जब कि वह दवा लेने जा रहे थे। बताया जा रहा हे वन दरोगा की बाइक में पीछे से डंपर ने टक्कर मारकर बुरी तरह से कुचल दिया। जिस के चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वन दरोगा, यूपी के अमानगढ़ वन क्षेत्र की मकौनिया चौकी पर तैनात थे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। खबर लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था।

आज शुक्रवार को जसपुर के ग्राम भगवंतपुर निवासी 57 वर्षीय श्रीपाल सिंह पुत्र शिवचरण सिंह कई वर्षों से यूपी के रेहड़ बिजनौर के अमानगढ़ टाइगर रिर्जव क्षेत्र की मकौनिया चौकी में वन दरोगा के रूप में तैनात थे। शुक्रवार को उनका कुछ स्वास्थ्य खराब हुआ तो वह चौकी से बाइक से गांव धर्मपुर में डॉक्टर से दवा लेने जा रहे थे। बताया जा रहा हैं कि धर्मपुर के नजदीक फोरलेन पर राजाजी पेट्रोल पंप के पास अफजलगढ़ की ओर से आ रहे डंपर ने उनकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। इससे वन दरोगा डंपर के नीचे आ गए। डंपर बाइक समेत वन दरोगा श्री पाल को घसीटता हुआ काफी दूर तक ले गया। इस हादसे में श्रीपाल की मौके पर ही मौत हो गई। लोगों ने हादसे की खबर धर्मपुर पुलिस चौकी को दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

परिवार में मचा कोहराम

जसपुर। ग्राम भगवंतपुर निवासी 57 वर्षीय वन दरोगा श्रीपाल सिंह बेहद सरल स्वभाव के थे। और दिनों की तरह वह आज अपनी बाइक पर सवार होकर ड्यूटी करने गए थे। लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। बताते हैं कि आज आचंक उनका कुछ स्वास्थ्य खराब हुआ तो वह चौकी से बाइक से गांव धर्मपुर में डॉक्टर से दवा लेने जा रहे थे। कि तभी काल बने डंपर ने कुचल कर उनकी ज़िंदगी को समाप्त कर दिया।मृतक श्रीपाल के पांच बच्चे हैं। उनका एक बेटा अल्मोड़ा में शिक्षक है। वन दरोगा की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। वही छेत्र में शोक की लहर हे।

Read more

Local News

Translate »