भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई है। जबकि उसका पति, दो भतीजे और एंबुलेंस चालक को राममूर्ति अस्पताल में रैफर किया गया है।
ग्राम हरदुआ किफायततुल्ला थाना नवाबगंज बरेली निवासी मधुलिका (42) हल्द्वानी में परिवार के रहती थी और कन्या इंटर कॉलेज जैंती अल्मोड़ा में शिक्षिका थी। 15 दिन पहले वो हादसे में घायल हो गई थी। यहां से उसे राममूर्ति अस्पताल और फिर हिमालय इंस्टीट्यूट देहरादून रैफर किया गया। सोमवार की रात मधुलता इलाज राख अपने घर एंबुलेंस में जा रही थी। मंगलवार की तड़के तीन बजे एंबुलेंस नेशनल हाईवे में मोहननगर के पास खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में मधुलता की मौके पर मौत हो गई। हादसे में उसका पति दिनेश, बेटा देवांश 12 साल, चालक प्रदीप, रिश्तेदार विकास और मोहित घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल ले जाया ऐप पर पढ़ें से उनको हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। दिनेश के बहनोई जीपी गंगवार ने बताया कि राममूर्ति में देवांश को मृत घोषित किया गया है। मृतक देबाश बीयर शिवा स्कूल हल्द्वानी में पांचवी कक्षा में पढ़ता था।