Monday, April 28, 2025

यहां सड़क में अचानक जंगली जानवर के आ जाने से दो कारों में हुई टक्कर

Share

भोंपूराम खबरी,नैनीताल। खैरना चौकी के अन्तर्गत सड़क में अचानक जंगली जानवर के आ जाने से दो कारों में भिड़न्त हो गयी। पुलिस के अनुसार घटना में किसी के घायल होने का समाचार नहीं है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुयाल कॉलोनी बरेली रोड हल्द्वानी निवासी प्रमोद जोशी व उनके भाई मनोज जोशी स्विफ्ट कार संख्या यूके 17 जी 2675 से अल्मोड़ा जा रहे थे। उनकी कार की टक्कर जागेश्वर से बरेली की ओर जा रही यूपी 35 बीयू 7373 कार से टकरा गयी।

कार में चालक अनमोल वरनलाल निवासी थाना किला जिला बरेली समेत छह निवासी सवार थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार से उन्हें निकाला। वाहन चालकों ने कहा कि जंगली जानवर के अचानक मोड़ पर आने से वाहन असंतुलित होकर आपस में टकरा गए थे। दुर्घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई है। पुलिस टीम में चैकी प्रभारी खैरना दिलीप कुमार, प्रयाग जोशी और राजेंद्र सती शामिल थे।

 

Read more

Local News

Translate »