भोंपराम खबरी, हल्द्वानी । उत्तराखंड में आज कल बारिश का दौर चल रहा है ऐसे में कई जगह से कुछ ऐसे फोटो आप सभी देख रहे होंगे। जिसमे हाथी,बाघ और गुलदार जैसे कई जंगली जानवर और जंगल से निकल कर आबादी वाले इलाके या घने जंगलों से गुज़रने वाले हाइवे में दिखाई देते रहते हैं। इसी तरह का एक वीडियो बीती रात हल्द्वानी में गौलापार के कुंवरपुर से कुछ ही आगे चोगलिया रोड पर विशालकाय हाथी दिखाई दिया ।
जिसे आप वीडियो में देख सकते हैं एक नही बल्कि दो-दो हाथी हैं . वीडियो में आप यह भी देख सकते जब गाय हाथी के नज़दीक जाने लगती है तब कैसे हाथी चिंघाड़ने लगता है और गाय को भगा देता है । गनीमत रही की दोनों हाथी सड़क की ओर आने के बजाय जंगल की ओर ही वापस मुड़ कर चले गए जिससे ट्रैफिक में किसी तरह की परेशानी नहीं आई.. मिल रही जानकारी के अनुसार वीडियो बीती रात 10 बजे के आस पास का बताया जा रहा है।