Saturday, March 8, 2025

यहां विकास प्राधिकरण के नाम से भेजा कार्रवाई का फर्जी नोटिस

Share

भोंपूराम खबरी। रूद्रपुर तक फर्जी दस्तावेज बनाकर प्रमाणपत्र बनवाने, नौकरी करने या अन्य तरीके से धोखाधड़ी करने के मामले सामने आते रहे हैं। परंतु अब जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के फर्जी पत्र से लोगों को अतिक्रमण के नाम पर कार्रवाई करने का मामला सामने आया है।

इस मामले में जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण सचिव ने रपट दर्ज करा दी है। दर्ज रपट में जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण सचिव एनएस नबियाल ने कहा है कि जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, ऊधमसिंह नगर कार्यालय में 18.08.2023 को एक पत्र संख्या-178 / 23 नोटिस दिनांक 27.07.2023 प्राप्त हुआ है। जो कि अकबर टूल स्टोर, गांधी कालोनी सिब्बल सिनेमा के सामने रुद्रपुर, जिला उधमसिंह नगर को सन्दर्भित है। जिसमें अवैध निर्माण के विरुद्ध नजूल भूमि अधिनियम एक्ट 2016 धारा 138 के अन्तर्गत कानूनी कार्यपाही की जायेगी का उल्लेख करते हुए सम्बंधित को प्रेषित की गयी है तथा जिलाधिकारी, उधमसिंह नगर व अपर जिलाधिकारी नजूल को प्रतिलिपि भी प्रेषित की गयी है। उनका कहना है कि उक्त पत्र जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, ऊधमसिंह नगर कार्यालय द्वारा जारी नहीं किया गया है । उक्त पत्र से स्पष्ट है कि किसी अन्य व्यक्ति द्वारा गैर कानूनी रूप से सम्बंधित को डराया व धमकाया जा रहा है, जो कि उचित नहीं है। इस कृत्य से जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, ऊधमसिंह नगर की छवि भी धूमिल हो रही है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की रपट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Read more

Local News

Translate »