12.7 C
London
Sunday, December 1, 2024

यहां वरिष्ठ पत्रकार कुंदन शाह ने की आत्महत्या, पत्रकारों में शोक की लहर।

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,काशीपुर। पत्रकारिता के क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार मृदुभाषी कुंदन शाह ने आज संदिग्ध परिस्थितियों में अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कुंदन शाह अमर उजाला समूह के साथ पिछले एक दशक से ज्यादा समय से काशीपुर में बतौर पत्रकार जुड़े हुए थे।

घटना की सूचना मिलते ही काशीपुर मीडिया सेंटर अध्यक्ष दिलप्रीत सेठी “विक्टर”, विकास गुप्ता, सोनू जैन, राजीव, अरुण, जुगल जुग्गी, दीप पाठक, कुंदन बिष्ट सहित मीडिया सेंटर से जुड़े तमाम पदाधिकारी और पत्रकार मौके पर पहुंचे। वहीं सूचना मिलते ही काशीपुर पुलिस अधीक्षक अभय सिंह, सीओ काशीपुर वन्दना वर्मा, कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, कटोराताल पुलिस चौकी प्रभारी नवीन बुधानी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और म्रतक कुंदन शाह के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। कुंदन शाह के रुद्रपुर में रहने वाली पुत्री और दामाद को सूचना दे दी गयी है। अमर उजाला के पत्रकार कुंदन शाह के आकस्मिक निधन से काशीपुर सहित आसपास के क्षेत्र के पत्रकारों में शोक की लहर व्याप्त है।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »