भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। घर से कुत्ते को घुमाने के लिये गए किशोर का शव ओमैक्स सोसायटी के पीछे बने रेलवे ट्रैक से बरामद हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। जानकारी के अनुसार अम्बिका बिहार कॉलोनी निवासी महेंद्र सिंह भंडारी का १७ वर्षीय पुत्र प्रियांशु भंडारी शुक्रवार की शाम को घर से अपने कुत्ते को घुमाने के लिये निकला था।
परिजनों के अनुसार काफी देर बाद तक प्रियांशु के घर नहीं लौटने पर चिंतित होकर उन्होंने खोजबीन शुरू की तो वह नहीं मिला। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस से संपर्क किया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने देर रात करीब २ बजे ओमैक्स सोसायटी के पास बने रेलवे ट्रैक से प्रियांशु का शव बरामद किया। पुलिस ने शव मिलने की सूचना परिजनों को देने के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। उधर, बेटे की मौत के बाद से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।