भोंपूराम खबरी। हल्द्वानी नैनीताल राजमार्ग में भारी बरसात की वजह से दो गांव में मलवा आने से यातायात बाधित हो गया है। फिलहाल जानकारी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन और सरकारी मशीनरी रास्ता खोलने के लिए जुट गई है। जेसीबी और पोकलैंड की मदद से रास्ता खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं। देर रात से हो रही रुक-रुक कर मूसलाधार बारिश की वजह से कई सड़कों पर मलवा आया है। फिलहाल नैनीताल जाने वाला मार्ग दो गांव के पास बंद है जिसे खोलने का प्रयास किया जा रहा है।