भोंपूराम खबरी। राजकीय संप्रेक्षण बाल किशोर गृह ऊधमसिंह नगर के किशोरों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए कई प्रकार के प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं। कई एनजीओ के माध्यम से उन्हें विभिन्न उत्पाद बनाने को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इधर होली का त्योहार नजदीक देख किशोर गृह बड़ी मात्रा में गुलाल तैयार किए गए हैं। होली के त्योहार के मद्देनजर किशोरों को गुलाल बनाने का प्रशिक्षण दिया गया था। इसमें कुल 14 किशोरों ने प्रतिभाग किया था। किशोरों की ओर से अरारोट व खाने वाले रंग के माध्यम से गुलाल तैयार किए गए। अभी तक किशोरों ने 200 ग्राम के लगभग 400 पैकेट उत्पाद तैयार किए हैं।
बाल किशोर गृह में तैयार गुलाल की प्रदर्शनी लगाकर बिक्री भी की जाएगी। जल्द ही विकास भवन व विभाग पर प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। किशोरों को प्रोत्साहन के रूप में धनराशि दी जाएगी। विभाग का मुख्य उद्देश्य है ऐसे बच्चों को समाज को मुख्य धारा में लाना है। व्योमा जैन स्वरा, जिला प्रोबेशन अधिकारी