Monday, July 14, 2025

यहां युवक ने युवती के खिलाफ कराया ठगी का मुकदमा दर्ज

Share

भोंपूराम खबरी,देहरादून। आज के समय मे जहां लिव इन रिलेशनशिप में रहना आधुनिकता का प्राय माना जा रहा है वही लिव इन मे रहना कभी कभी घातक सिद्ध हो जाता है इसका एक उदाहरण श्रद्धा का है जिसके लिव इन पार्टनर ने हत्या कर उसके 32 टुकड़े कर दिए , वहीं कई ऐसे मामले भी है जिनमे या तो लड़की या लड़का लिव इन मे रहने वाले पार्टनर से धोखे का शिकार हुए है।

ऐसा ही धोखेबाजी और ठगी का एक मामला देहरादून के रायपुर से सामने आया है जहां लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाली एक लड़की पर उसके लिव इन पार्टनर ने आरोप लगाया है कि लड़की ने युवक को ब्लैकमेल कर 1.86 लाख रुपये ले लिए‌ हैं इसके बाद भी लगातार और रकम की मांग कर रही है जिससे परेशान हो कर युवक ने आरोपी युवती के खिलाफ रायपुर थाने में ब्लैकमेलिंग और मानसिक उत्पीड़न की तहरीर देकर शिकायत की है।

थानाध्यक्ष रायपुर कुंदन राम ने बताया कि पीड़ित अनूप भंडारी नामक युवक ने तहरीर देकर बताया कि एक सोशल मीडिया साइट पर उसे सपना रावत नाम के अकाउंट से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। जिसे उसने स्वीकार कर लिया। धीरे-धीरे सोशल मीडिया पर बातचीत होने लगी। तब पीड़ित को पता लगा कि युवती सपना रावत नहीं है बल्कि फेक नाम से आईडी चला रही है युवती सपना रावत ना होकर पौड़ी जिले की रहने वाली दूसरे नाम की युवती है और उसके ही किसी परिचित की बेटी है। पीड़ित उसके पिता और भाई से भी पहले से परिचित है आरोपी युवती धीरे-धीरे पीड़ित के साथ घनिष्ठता बढ़ाते हुए युवक के साथ लिव इन में रहने लगी। इसके बाद पीड़ित को मानसिक रूप से परेशान करने के साथ ही ब्लैकमेल करते हुए कहने लगी कि वह तो किसी और युवक जिसका नाम रमेश है के शादी करना चाहती है।

पीड़ित युवक ने बताया कि युवती की मंशा जानकर पीड़ित ने आरोपी युवती से दूरी बना ली पीड़ित युवक का आरोप है कि युवती ने इसके बाद भी उसे लगातार ब्लैकमेल कर उससे किसी न किसी रूप में रकम ऐंठनी शुरू कर दी। पीड़ित ने बताया है कि युवती खुद और अपने साथियों के जरिए उसे ब्लैकमेल कर 1.86 लाख रुपये से अधिक ले चुकी है। इसके बाद भी उससे लगातार और रकम की मांग की जा रही है रायपुर थानाध्यक्ष कुंदन राम ने बताया कि लिव इन मे रहने वाली आरोपी युवती के खिलाफ ब्लैमेलिंग की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Read more

Local News

Translate »