Friday, July 11, 2025

यहां युवक ने बनाया सुसाइड से पहले वीडियो, फिर लगा दी छलांग

Share

भोंपूराम खबरी, उत्तराखंड।  हालात की तरफ इशारा करते हुए युवक ने सिस्टम पर सवाल उठाए और नहर में छलांग लगा दी। विकासनगर में गुडरिच गांव निवासी युवक ने नहर में कूदकर जान दे दी। आत्महत्या करने से पूर्व उसने एक वीडियो भी बनाया, जिसमें उसने आत्महत्या के लिए कई रिश्तेदारों को जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने युवक के शव को ढकरानी पावर हाउस के इंटैक से बरामद कर लिया।

वीडियो में युवक की ज़ुबानी कहानी अलग है लेकिन पुलिस ने बताया कि अजीत कुमार (24) पुत्र सोहन लाल निवासी ग्राम गुडरिच दो दिन से लगातार शराब पी रहा था। बीती शनिवार की शाम को आत्महत्या करने की बात कह कर वह घर से निकल गया, जिसे परिजनों ने गंभीरता से नहीं है। जब वह देर रात तक नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। इसी बीच आत्महत्या से पूर्व बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। जिस पर कोतवाली पुलिस हरकत में आई। उसकी खोजबीन शुरू की गई। रात करीब 11 बजे युवक की चप्पल और मोबाइल पुल नंबर दो भीमावाला के समीप बरामद हुआ।

रात को ही एसडीआरएफ को मौके पर बुलाया गया। शक्ति नहर में सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन रात होने पर कुछ पता नहीं चल सका। सुबह होने पर फिर से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। युवक का शव पॉवर हाऊस के इंटैक से बरामद किया गया। चौकी प्रभारी बाजार विवेक भंडारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

अब जांच के आदेश

 

राजधानी देहरादून के विकासनगर में शनिवार को अजीत कुमार नाम के युवक ने शक्तिनहर में कूदकर अपनी जान से दी,वही घटना से पहले युवक ने अपनी आप बीती बताई और विकासनगर की नहर में कूद गया।

 

युवक ने अपने रिश्तेदारों पर आत्महत्या करने के लिए उकसाने के साथ ही विकासनगर कोतवाली के एक सिपाही पर भी पैसा लेकर दूसरे का पक्ष लेने के गंभीर आरोप लगाए, वही युवक के शक्ति नहर में कूदने की सूचना मिलने के बाद पहुंची SDRF टीम ने सर्च ऑपरेशन चला कर आज सुबह मृतक युवक का शव बरामद कर लिया है तो वही मामलें में युवक द्वारा बनाए गए वीडियो में जिस पुलिस कर्मी पर आरोप लगे हैं उसे एसएसपी दलीप सिंह कुँवर ने लाइन हाजिर कर कोतवाल को पूरे मामलें में मुकदमा दर्ज करने के साथ ही सीओ विकासनगर को मामलें की जांच के आदेश दे दिए है हालांकि पुलिस के मुताबिक मृतक युवक पर काफी कर्ज था जोकि शराब पीने का आदि भी था फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

Read more

Local News

Translate »