Tuesday, February 11, 2025

यहां युवक ने फांसी लगाकर दी जान

Share

भोंपूराम खबरी। आईटीआई थाना क्षेत्र के खड़कपुर देवीपुरा इलाके में देर रात एक युवक ने बेहद संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दे दी। वह घर में अकेला रहा करता था। सुबह पुलिस को जैसे ही घटना की सूचना मिली उसने तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम करने के सुपुर्द कर दिया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक आईटीआई थाना क्षेत्र के खड़कपुर देवीपुरा निवासी गोपाल 27 वर्ष पुत्र करण सिंह की शादी लगभग साढ़े आठ वर्ष पूर्व बरखेड़ा पांडे निवासी एक युवती से हुई थी। परिजनों का कहना है कि युवती का मिजाज काफी गर्म होने के कारण दांपत्य जीवन अधिक दिनों तक सुखी नहीं रह सका। परिजनों ने कहा कि साढ़े आठ वर्ष के दांपत्य जीवन में पत्नी महज साढ़े आठ महीने ही पति के साथ रही इसके बाद वह मायके चली गई। पत्नी की हरकतों से तंग युवक डिप्रेशन का शिकार हो गया। बताते हैं कि पत्नी की हरकतों के कारण वह मानसिक तनाव में रहने लगा था। इसी के चलते युवक ने देर रात घर के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। पत्नी को इसकी सूचना मिलने पर लंबे समय बाद वह अपने ससुराल पहुंची। मृतक के कोई बच्चे नहीं है। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा है।

Read more

Local News

Translate »