Saturday, March 22, 2025

यहां युवक का शव मिलने से फैली सनसनी

Share

भोंपूराम खबरी,रामनगर । ग्राम ढिकुली क्षेत्र में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है। मंगलवार सुबह ढिकुली में शव मिलने से हड़कम्प मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची मृतक की शिनाख्त 26 वर्षीय विजय कुमार निवासी मोहल्ला इंदिरा कॉलोनी रामनगर के रूप में हुई। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मृतक ढिकुली क्षेत्र में घोड़े चलाने का काम करता था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा । उन्होंने बताया मृतक के शव के पास एक विषैले पदार्थ की खाली शीशी भी बरामद हुई है जिससे प्रथम दृष्टिया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है तथा परिजनों की ओर से तहरीर मिलने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Read more

Local News

Translate »