

भोंपूराम खबरी,हल्द्वानी : रामपुर रोड में शव मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि फूलचौड़ इंटर कॉलेज के पास गूल में एक शव पड़ा मिला। सूचना के बाद टीपी नगर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची।

रामपुर रोड में युवक की लाश मिलने से हड़कंप मचा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फूलचौड़ इंटर कॉलेज के पास स्कूल में लाश मिली है। टीपी नगर चौकी को घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और शव की शिनाख्त में जुटी हुई है प्रथम दृष्टया मृतक युवक की उम्र 40 से 45 वर्ष की बताई जा रही है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं माना जा रहा है कि यह शव गूल में बहकर यहां आया है। हालांकि आगे पुलिस जांच में सब कुछ स्पष्ट होगा।