6.2 C
London
Thursday, December 12, 2024

यहां माहौल खराब करने की हुई कोशिश, एसएसपी ने कराया तुरंत मुकदमा

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी। एक वीडियो के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई की गडरिया मोहल्ला ठाकुरपुर रोड टी स्टेट थाना प्रेमनगर में एक पुरानी मजार जिसमे साई बाबा की फोटो भी थी जिसको राधा धोनी सेमवाल व उनके अन्य साथियों द्वारा तोड़ा गया है और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला गया है उक्त वीडियो के आधार पर प्रेमनगर थाने द्वारा स्वत संज्ञान लेने लेते हुए थाना प्रभारी पी डी भट्ट द्वारा अंतर्गत धारा 153 ए /505 /295/295a आईपीसी के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया है।

पुलिस उप महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदय द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि किसी को भी जनपद में सांप्रदायिक सौहार्द खराब करने की इजाजत नहीं है यदि किसी व्यक्ति द्वारा जनपद में शांति व्यवस्था व सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने का प्रयास किया जाएगा तो उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।यदि कोई जनपद में सांप्रदायिक सौहार्द व शांति व्यवस्था बिगड़ने का प्रयास कर रहा है तो ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध आमजन द्वारा संबंधित चौकी थाना व पुलिस अधिकारीयो को सीधे सूचना दी जा सकती है।

ऐसे सभी व्यक्तियों की पहचान पूर्ण रुप से गोपनीयता रखी जाएगी व सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने का प्रयास करने वाले व्यक्तियों की गतिविधियों व कार्यों पर पुलिस द्वारा सतर्क दृष्टि रखी जा रही है व ऐसे व्यक्तियो को चिन्हित कर सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी और किसी भी दशा में शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों को बक्शा नहीं जाएगा।

 

 

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »