Monday, July 14, 2025

यहां मां के बहादुरी के आगे हारा गुलदार, देखिए विडियो

Share

भोंपूराम खबरी। इन दिनों पहाड़ों पर गुलदार का आतंक लगातार बढ़ रहा है गुलदार हमला कर कई लोगों की जान भी ले चुके हैं. ताजा मामला श्रीनगर में बिल्लेदार इलाके का है, जहां एक घर के आंगन में खड़े मवेशी पर दो गुलदारों ने हमला कर दिया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गुलदार गाय के बछड़े पर अचानक हमला बोल देता है लेकिन गाय ने अपना साहस दिखाते हुए गुलदार का पीछा कर उसे अपने बछड़े को छुड़ा लिया।

यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना के बाद लोगों में खौफ का माहौल है. वहीं लोगों ने वन विभाग से जल्द गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की. वहीं स्थानीय लोग शाम होते ही घरों में कैद होने को मजबूर हैं. वहीं बीते दिनों श्रीनगर के ढिकाल गांव में गुलदार ने तीन साल की मासूम पर हमला कर दिया था, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. जिससे लोगों में खासा रोष देखने को मिला. वहीं वन विभाग द्वारा गुलदार प्रभावित क्षेत्र में लोगों को सतर्क रहने की अपील की जा रही है.

श्रीनगर – बुघाणी मार्ग पर देवलगढ़ के समीप भटोली गांव में गुलदार पिंजरे में कैद हो गया है। जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। गत 25 सितंबर को गांव में शाम के समय बरामदे में पढ़ाई कर रहे एक सात वर्षीय बच्चे पर गुलदार ने हमला कर दिया था। पास ही बैठी उसकी 10 वर्षीय बहन ने गुलदार की ओर मेज गिराकर व छोटे भाई को अपनी ओर खींचकर कि तरह उसे बचाया था। तब से गांव में गुलदार का भय बना हुआ था। ग्रामीणों की मांग पर वन विभाग ने तीन दिन पहले गांव में पिंजरा लगाया था।।

रविवार रात को करीब साढ़े नौ बजे गुलदार पिंजरे में कैद हो गया। गांव में तैनात वन विभाग के कर्मियों ने अपने अधिकारियों को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार को रेंज कार्यालय पौड़ी पहुंचाया।

 

 

 

Read more

Local News

Translate »