भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। शहर की प्रीत विहार कालोनी में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हालत बिगड़ गई। परिवार के लोग उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी लेने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। उधर सूचना पर मृतका का भाई भी पहुंच गया। भाई ने बहन की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस के मुताबिक प्रीत विहार कालोनी निवासी 35 वर्षीय मीना पत्नी प्रेम शंकर की रविवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में तबियत बिगड़ गई। उसे उपचार को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भिजवाया। पुलिस के मुताबिक महिला के गले में निशान भी है । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस को पोस्ट मार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। मृतका के भाई बाबू निवासी डिबडिबा बिलासपुर ने तहरीर सौंपी है। तहरीर में ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होती है तो आरोपियों पर कार्रवाई होगी। मृतका के दो पुत्र हैं और एक पुत्री है। पुत्री की शादी हो चुकी है।