Sunday, February 16, 2025

यहां मलबे में दबने से एक व्यक्ति की हुई मौत

Share

भोंपूराम खबरी।  मलबे में दबने से एक व्यक्ति कीमौत हो गई। जानकारी के मुताबिक व्यक्ति पेशे से आटा मिल में चालक था।

मलबे में दबकर व्यक्ति की मौत

मृतक की पहचान मदन गोपाल शर्मा (58) निवासी मोहल्ला पुलिस थाना के रूप में हुई है। बताया जा रहा है व्यक्ति ड्यूटी के बाद खाना खाने के लिए दोपहर में घर आया हुआ था। खाना खाने के बाद व्यक्ति कुछ देर आराम करने के लिए अपने कमरे में जाकर सो गया। तभी अचानक छत से भरभराकर मलबा आ गिरा।

मलबे की चपेट में आकर बुरी तरह घायल

व्यक्ति मलबे की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गया। चीख-पुकार सुनकर व्यक्ति के परिजन उसके कमरे में पहुंचे। परिजनों ने व्यक्ति के ऊपर से मलबा हटाया और बेहोशी की हालत में इलाज के लिए काशीपुर स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा मृतक का शव

जानकारी के मुताबिक सीओ बीएस भंडारी ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की सूचना पर आरएसआई खुशाल सिंह ने भी मौके का मुआयना किया। बता दें मदन गोपाल के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Read more

Local News

Translate »