भोंपूराम खबरी। चमोली की जोशीमठ के हेलंग में चल रहे एक क्रेशर प्लांट के पास एक मकान भड़भरा कर गिर गया जिसमें 7 मजदूर दब गए हैं, 7 में से 3 मजदूरों को रैस्क्यू किया गया वही 2 महिला एक पुरुष को एंबुलेंस से जोशीमठ अस्पताल भिजवाया गया है अभी कुछ मजदूरों की मलवे में दबे होने का अंदेशा लगाया जा रहा है।
जिन्हें एसडीआरएफ के माध्यम से निकलने की कोशिश की जा रही है