14.6 C
London
Sunday, September 15, 2024

यहां भीषण हादसे में चार लोग जले जिंदा, मृतकों की शिनाख्त तक नही हो पा रही

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी। मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह भीषण हादसा हो गया। यहां स्लीपर क्लास बस डिवाइडर से टकरा गई। इसी दौरान पीछे से आ रही कार भी बस से भिड़ गई। इसी बीच धमाका हुआ और दोनों गाड़ियां जलने लगीं। हादसे में कार सवार 4 लोग जिंदा जल गए। अभी मृतकों की शिनाख्त नहीं हुई है हादसा महावन थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 117 पर हुआ।

नोएडा की तरफ जा रही बिहार नंबर (BR 02 AA6496) की स्लीपर बस डिवाइड से टकराने के बाद एक्सप्रेस-वे पर बेकाबू हो गई। इसी बीच पीछे आ रही रेज रफ्तार कार भी बस से टकरा गई। बस और कार की टक्कर होते ही धमाका हुआ और आग लग गई। आग की लपटों में कार और बस जलने लगी। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे। आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग बढ़ती ही जा रही थी। सूचना पुलिस को दी। वहीं एक्सप्रेस वे पर दो वाहनों में आग लगने से पूरा रोड ब्लॉक हो गया। एक लेन की ट्रैफिक थम गई। हादसे की सूचना मिलते ही

पुलिस, फायर ब्रिगेड टीम और एक्सप्रेस वे की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई। फायर फाइटर्स आग बुझाने की कोशिश में जुटे। आग इतनी भयंकर थी कि इसकी लपटें दूर तक दिखाई दे रही थीं। आग तो कुछ घंटे की मशक्कत में बुझा ली गई, लेकिन तब तक दोनों गाड़ियां जल गई थीं। पुलिस ने ऐहतियात के तौर पर आगरा से नोएडा की तरफ जाने वाला ट्रैफिक रोक दिया।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »