Thursday, January 1, 2026

यहां भारी बारिश से घरों-होटलों में घुसा पानी

Share

भोंपूराम खबरी। बारिश के चलते राना चट्टी, दागुडगांव निषणी सड़क से होते हुए मलबा और पानी राना गांव के कई घरों से होकर यमुनोत्री हाईवे पर फैल गया।

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में मौसम ने फिर करवट बदली। यमुनोत्री धाम सहित आसपास के गीठ पट्टी के 12 गांवों में भारी बारिश हुई। इसके चलते यमुनोत्री धाम के पड़ाव राना चट्टी, राना गांव में भारी मलबा और पानी लोगों के घरों और होटलों में घुस गया। वहीं, यमुनोत्री हाईवे पर भी भारी मात्रा में मलबा फैल गया।

स्थानीय निवासी होटल व्यवसाई मुकेश चौहान ने बताया कि बारिश के चलते राना चट्टी, दागुडगांव निषणी सड़क से होते हुए मलबा और पानी राना गांव के कई घरों से होकर यमुनोत्री हाईवे पर फैल गया। जिससे अफरा-तफरी मच गई और लोग घरों से सड़कों पर आ गए।

जेसीबी मशीन से पानी को बस्ती से खड्ड की ओर मोड़ने का काम शुरू कर दिया है। बताया कि सड़क निर्माण कार्य एजेंसी की लापरवाही से पहले भी कई बार पानी व मलबा घरों और होटलों के साथ ही हाईवे तक पहुंचा था।

Read more

Local News

Translate »