भोंपूराम खबरी। रुड़की से भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा की बहन और जीजा ने उनपर संपत्ति हथियाने के गंभीर आरोप लगाए हैं। विधायक की बहन मंजू कपूर ने रुड़की में प्रेसवार्ता कर बताया कि उनका भाई उनकी प्रोपर्टी को हथिया रहा है.
इसके साथ ही उन्हें झूठे मुकदमे में भी फंसा कर उन्हें प्रताड़ित कर रहा है। विधायक की बहन ने कहा कि कोर्ट का दरवाजा खटखटाने के बाद भी उन्हें इंसाफ नहीं मिला।विधायक प्रदीप पत्र की बहन और उनके जीजा अनिल कपूर ने उन पर फर्जी दस्तावेज बनाकर बहन की ही संपत्ति को हथियाना का आरोप लगाया है। अनिल कपूर ने बताया कि कोर्ट के आदेश जारी होने के बाद भी विधायक के प्रभाव में स्थानीय पुलिस भी उन पर मुकदमा दर्ज नहीं कर पा रही है। बहन और बहनोई इंसाफ की मांग को लेकर यहां से वहां भटक रहे हैं।लेकिन उन्हें इंसाफ की राह अभी तक मिलती नहीं दिख रही है। अनिल कपूर ने बताया कि विधायक प्रदीप बत्रा ने अपनी बहन की संपत्ति को चोरी छिपे फर्जी दस्तावेज बनाकर हथिया लिया है. अनिल ने बताया कि जब उन्हें पता चला तो उनकी पत्नी मंजू ने इसका विरोध किया। जिस पर विधायक सत्ता का रौब दिखाने लगे। जीजा ने कहा कि वह इंसाफ की मांग को लेकर स्थानीय पुलिस ही नहीं प्रशासन और सीएम तक के चक्कर काट चुके हैं. लेकिन पुलिस विधायक के प्रभाव में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है।