भोंपूराम खबरी,रामनगर। कॉर्बेट व रामनगर वनप्रभाग से लगते क्षेत्र गर्जिया मंदिर के पास गुरुवार सुबह नेशनल हाईवे 309 के समीप एक बाघ के युवक के बिल्कुल पास से गुजरने की घटना के बाद दहशत का माहौल है। वहीं बाघ का यह फोटो सोशल मीडिया में भी जमकर वायरल हो रहा है। रामनगर वन विभाग व कॉर्बेट से सटे हुए गर्जिया मंदिर क्षेत्र में गुरूवार सुबह गर्जिया मंदिर के मुख्य गेट से पैदल जा रहे एक युवक के सामने एकाएक वयस्क बाघ आ गया। युवक ने बाघ को देखते ही उसने पीछे की और दौड़ लगाकर अपनी जान बचाई। वीडियो में बाघ तेजी से रोड क्रॉस कर आबादी की तरफ चला गया। बता दें कि क्षेत्र में बाघ और गुलदार की दस्तक से ग्रामीण खौफजदा हैं। वहीं वन विभाग के सामने भी चुनौती है, क्योंकि इंसान ही नहीं बल्कि जंगल का राजा भी खतरे में है।
वहीं यह फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो के बारे में जानकारी देते हुए रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ दीगांत नायक ने बताया कि एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जो गुरूवार सुबह 7 बजे का है। इसे गर्जिया मंदिर समिति के लगाए हुए कैमरों में कैद हुआ है। इसमें देखा जा रहा है कि टाइगर क्रॉस कर रहा है और एक युवक बिल्कुल पास से बाघ को देखकर दौड़ा है। उन्होंने कहा कि वन विभाग ने इस पर संज्ञान लेकर एसडीएम रामनगर को पत्र लिखकर उस क्षेत्र में पर्यटक फोटो खिंचाते हैं तो उनको सचेत कर कार्रवाई की जाए। साथ ही नदी में उतरकर फोटो खिंचवाने वाले पर्यटकों को जागरूक करने के साथ ही उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। डीएफओ ने बताया कि क्षेत्र में गस्त बढ़ाने के साथ ही लगातार बाघ की मॉनिटरिंग भी की जा रही है।