भोंपूराम खबरी। शहर में फाइनेंस की गाड़ियां खींचनेवाले गुंडा की गुंडागर्दी किसी से छिपी नहीं है। न कोई नियम और न कोई कानून। कानून भी खुद भी खुद इनका होता है, एक किस्त टूटी नहीं की गुंडों ने गाड़ी खींच ली। ऐसे मामले पुलिस के पास भी पहुंचते हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं होती, जिससे इनके हौसले बुलंद हो जाते हैं।
रुद्रपुर के भदईपुरा में स्थित यार्ड पर SOG ने रेड की है। बताया जा रहा की यार्ड में करीब एक हजार गाड़ियां खड़ी है। पुलिस सूत्रों की मानें तो 200 गाड़ियों के कागजात यार्ड में मौजूद नहीं है मतलब साफ की इतनी गाड़ियां अवैध रुप से खींची गई है। बाद में एस एसपी मंजूनाथ टीसी भी यार्ड में पहुंचे। बताया जा रहा यार्ड अवैध रुप से संचालित हो रहा है। पुलिस की जांच के बाद इसमें बड़ा खुलासा हो सकता है।
सूत्रों की मानें तो यार्ड के मालिक ने बड़े बड़े अपराधियों को गाड़ी खींचने के काम में लगा रहा है, जो सीधे लोगों से गुंडागर्दी के बल पर वाहन खींचने का काम करते हैं। बताया जाता की राखी के दिन हुई मारपीट की घटना के बाद यार्ड स्वामी ने यूपी के सूटरो को बुलाया था, जो की दिन यार्ड में ही मौजूद थे।