भोंपूराम खबरी। नैनीताल जिले के अंतर्गत नयागांव स्थित हर्बल क्रिएशन फैक्टरी में काम करने के दौरान एक श्रमिक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने फैक्टरी प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
जानकारी के मुताबिक, कालाढूंगी वार्ड नंबर दो निवासी अक्षय नेगी उर्फ अक्की (25) पुत्र उमेद सिंह नेगी और उसका दोस्त लक्कू गैड़ा दो दिन पहले ही नयागांव स्थित हर्बल क्रिएशन फैक्टरी में काम पर लगे थे। शुक्रवार रात करीब साढ़े दस बजे नाइट ड्यूटी के दौरान अक्की मशीन में काम कर रहा था। इस बीच मशीन में लगने वाला खुर्चा छिटक कर अक्षय के शरीर में लग गया। इससे अक्की का सीना बुरी तरह से कट गया। वह लहूलुहान हालत में जमीन पर गिर गया। साथी श्रमिक ने इसकी सूचना फैक्टरी प्रबंधन को दी। आपातसेवा 108 एंबुलेंस से अक्की को सीएचसी कालाढूंगी लाया गया जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसओ नंदन रावत ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल मामले की तहरीर नहीं आई है।
हर्बल क्रिएशन फैक्टरी में हादसे के बाद सुरक्षा इंतजामों की पोल खुल गई है। ड्यूटी के दौरान कर्मचारियों को सुरक्षा किट भी मुहैया नहीं कराई गई थी। हादसे के बाद अक्की को फैक्ट्री में प्राथमिक इलाज भी नहीं मिल सका। उप जिलाधिकारी रेखा कोहली ने कहा कि क्षेत्र में स्थापित फैक्टरियों में सुरक्षा मानकों की जांच की जाएगी। खामियां मिलने पर कार्रवाई की जाएगी