10.3 C
London
Monday, October 14, 2024

यहां पॉश इलाके से सट्टाकिंग सहित पांच अरोपी गिरफ्तार

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,हल्द्वानी। ऑनलाइन सट्टा के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है पुलिस सट्टा किंग सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से 15 लाख की नगदी, सट्टा गैजेट व 11 मोबाइल बरामद किया है एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र ने बताया कि अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को सूचना मिली कि शहर के मंगल पड़ाव पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत ऑनलाइन सट्टा का बड़ा कारोबार चल रहा है जहां मुखबीर के सूचना पर एसओजी और पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है

जहां छापामारी के दौरान ऑनलाइन सट्टा का कारोबार करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उपयोग के पास से 15,01,640 नकदी एक लैपटॉप, कैलकुलेटर, 11 मोबाइल ,रजिस्टर सहित सट्टा लगाने का उपकरण बरामद किया गया है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में 3/4/6/13 जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है पकड़ा गया मुख्य आरोपी मनोज कुमार सट्टा किंग है जो गली नंबर 8 रामपुर रोड का रहने वाला है पूछताछ में आरोपी ने बताया कि काफी दिनों से शहर में ऑनलाइन सट्टे का कारोबार कर रहे थे।

जहां पुलिस ने मुखबिर के सूचना पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है सट्टा सरगना मनोज कुमार गुप्ता पुत्र गंगा शरण गुप्ता निवासी रामपुर रोड के खिलाफ बनभूलपुरा थाने में कई मामले दर्ज है आरोपी पूर्व में एनडीपीएस एक्ट के मामले में भी जेल जा चुका है एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि पूरे मामले का नेटवर्क की तलाश की जा रही है पकड़े गए आरोपियों का नेटवर्क कहां से जुड़ा हुआ है इसके लिए पुलिस की टीम में काम कर रही है संचालन करने वाले नेटवर्क के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

 

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »