भोंपूराम खबरी। दहेज प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी के घर ढोल बजवाती हुई पहुँची पुलिस ने कुर्की का नोटिस चिपकाकर उसे अदालत में हाजिर होने की चेतावनी दी।
बता दें कि न्यायालय जे. एम. कोटद्वार द्वारा जारी 82 सीआरपीसी नोटिस तथा गैर जमानती वारण्ट अभियुक्त अमित कुमार पुत्र प्रदीप कुमार निवासी गली नम्बर- 2, भरत विहार कालोनी, थाना बिजनौर (उ.प्र.) सम्बन्धित वाद दहेज प्रतिषेध अधिनियम चालानी थाना कालागढ़ में वांछित अभियुक्त अमित कुमार कोर्ट में उपस्थित नहीं हो रहा था। कोर्ट द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध एनबीडब्लू वारंटतथा उद्घोषणा के लिये 82 द.प्र. संहिता का नोटिस जारी किया गया।
उक्त क्रम में एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देशन तथा एएसपी कोटद्वार जया बलोनी व सीओ विभव सैनी के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष कालागढ़ अमरजीत सिंह के नेतृत्व में आज 82 सीआरपीसी की कार्यवाई हेतु भरत विहार कालोनी, बिजनौर, उत्तर प्रदेश में कालागढ़ पुलिस टीम द्वारा मुनादी की गई तथा नोटिस को अभियुक्त के घर पर चस्पा कर उसे कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया ऐसा न करने पर उसे कुर्की की चेतावनी भी दी गई।