भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में सड़क दुर्घटनाएं और हादसों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। पहाड़ी और मैदानी इलाकों में दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। वहीं देहरादून के छिद्दरवाला से ऐसी ही एक दुर्घटना सामने आई है, जहां एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
आपको बता दें कि यह कार अनियंत्रित होकर सड़क से फुटपाथ पर आकर पलट गई बताया जा रहा है कि कर में तीन लड़के और लड़की सवार थे, जिनको हल्की-फुल्की चोटे आई हैं! गनीमत यह रही की दोनों सुरक्षित हैं!