Monday, November 17, 2025

यहां पर्यटक की कार डीसीएम से टकराई, चार की हुई मौत

Share

भोंपूराम खबरी। लखनऊ निवासी हर्षल उल्लास के साथ एक परिवार के नैनीताल मैं घूमने आ रहे थे उन्हें क्या पता था यह उनकी अंतिम यात्रा होगी अब वह अपने घर दोबारा नहीं जा पाएंगे। और उनका जनाजा ही वापस आएगा और सड़क हादसा का शिकार हो जाएंगे। आज प्रातः दिल दहला देने वाला दुर्घटना प्रदेश के पीलीभीत जिले में रविवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ। हादसे में लखनऊ के दंपती समेत चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो बच्चे घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक लखनऊ से पीलीभीत की तरफ आ रही तेज रफ्तार कार सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र में सीतापुर हाईवे पर गढ़वा चौकी के पास खड़ी डीसीएस से टकरा गई। हादसा तड़के 4:00 बजे करीब हुआ। कार में सवार सभी लोग एक ही परिवार के थे। लखनऊ से नैनीताल घूमने जा रहे थे।

हादसे में लखनऊ के खदरा निवासी अब्दुल्ला, उनकी पत्नी सायमा राहत, चचेरी बहन बुतुल और मरियम की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। कार सवार अब्दुल्ला की आठ महीने की पुत्री अभीया और मरियम का भाई आमीन घायल हो गए। घायलों को पूरनपुर सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गयासेहरामऊ उत्तरी पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। । टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है परिवार में कोहराम मच गया है।

Read more

Local News

Translate »